रामपुर : रामगंगा में नहाने आए युवक की डूबकर मौत
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गोताखोर शव को निकाला बाहर
रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। ज्येष्ठ के गंगा दशहरे पर नहाने आए युवक की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। उसके बाद परिजन बिना शव का पोस्टमार्टम कराए घर ले गए। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
शाहबाद में रामगंगा पर ज्येष्ठ दशहरे के मौके पर आसपास के जिलों से भक्त डूबकी लगाने आए थे। इस दौरान उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी रामरतन का 18 वर्षीय बेटा देवकी नंदन अपने परिवार के साथ गंगा नहाने आया था।गुरुवार को नहाने के दौरान राम रतन और उसके पिता गहरे पानी में चले गए डूब गए। परिजनों ने देवकीनंदन को तो खींच लिया, लेकिन वह रामरतन को बचाने में वे असमर्थ रहे।उसके बाद परिजनों ने चीख पुकार मचा दी। लोग एकत्र हो गए। पुलिस भी आ गई। पुलिस ने गोता खोरों की मदद से शव को तलाश करके उसको किसह तरह से बाहर निकाला। सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसके परिजन उसे बिना पोस्ट मार्टम उसके शव को उत्तराखंड ले गए।जहां सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: कारोबारी के बैग में रखे 22 हजार रुपये गायब...पुलिस ने दर्ज की FIR
