हार्वर्ड में विदेशी छात्रों पर लगे हालिया प्रतिबंध पर रोक, अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन के फैसले को पलटा, कहा- 1 चौथाई छात्रों पर पड़ेगा असर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाशिंगटन। अमेरिका की एक संघीय न्यायाधीश ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय आने वाले विदेशी छात्रों के देश में प्रवेश पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगा दी है। ट्रंप प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी इस घोषणा के कारण देश के सबसे पुराने और सबसे धनी कॉलेज के एक चौथाई छात्रों पर असर पड़ सकता है, जिनमें से अधिकतर हार्वर्ड के शोध और छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हिस्सा होते हैं। 

इससे कुछ समय पहले हार्वर्ड ने संघीय न्यायाधीश से ट्रंप के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की थी। संस्थान ने इसे व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की मांगों को अस्वीकार करने के कारण हार्वर्ड के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से किया गया कार्य कहा। बृहस्पतिवार को दायर एक संशोधित मुकदमे में हार्वर्ड ने कहा कि राष्ट्रपति पिछले अदालती आदेश को दरकिनार करने का प्रयास कर रहे हैं। 

इसके कुछ समय बाद बोस्टन में ‘यूएस डिस्ट्रिक्ट जज’ एलिसन बरो ने ट्रंप की बुधवार की घोषणा के खिलाफ एक अस्थायी रोक का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि हार्वर्ड का कहना है कि मुकदमे में दोनों पक्षों को सुनने से पहले अगर यह रोक लगी तो इससे संस्थान को ‘‘तत्काल और अपूरणीय क्षति’’ होगी। 

बरो ने हार्वर्ड में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के नामांकन को समाप्त करने के प्रशासन के पिछले प्रयास पर लगाई गई अस्थायी रोक को भी बढ़ा दिया। पिछले महीने गृह मंत्रालय ने विदेशी छात्रों को दाखिला देने और उनके वीजा के वास्ते कागजात जारी करने के लिए हार्वर्ड के प्रमाणन को रद्द कर दिया था, लेकिन बरो ने इस कार्रवाई को अस्थायी रूप से रोक दिया था।

ये भी पढ़े : नहीं थम रहा Musk vs Trump, मस्क ने दी अंतरिक्ष सेवाएं निलंबित करने की धमकी

संबंधित समाचार