शाहजहांपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थर मारने वाले दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

खेल-खेल में मार दिए पत्थर, दोनों का रेलवे एक्ट में चालान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ईट मारने पर आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने दोनों युवकों को रेलवे एक्ट में चालान कर दिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी सिगरेट पी रहे थे और खेल-खेल में वंदेभारत पर ईट मार दी थी। ट्रेन के दो कोच के शीशे टूट गए थे।

30 मई की रात देहरादून से लखनऊ जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस स्टेशन से रन थ्रू निकलने के बाद हथौड़ा गांव के सामने पहुंची। वहां दो युवकों ने वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच पर पत्थर मार दिए। पत्थर लगने से कोच के शीशे टूट गए। कोच में चल रहे टीटीई और गार्ड ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी । जांच के बाद आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम की विवेचना के दौरान हथौड़ा गांव के महेंद्रपाल व दिव्यांशु के नाम प्रकाश में आए। आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ दोनों आरोपियों ने बताया कि रेल लाइन के किनारे सिगरेट पी रहे थे और खेल-खेल में ट्रेन पर ईट मार दी थी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जिसकी हत्या में जेल में बंद है नरेंद्र...वह जिंदा मिला, ढाई साल बाद बरी

संबंधित समाचार