पीलीभीत: दुल्हन मेहंदी रचाकर करती रही इंतजार, 16 साल का निकला दूल्हा...
बीसलपुर, अमृत विचार। हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन समेत तमाम परिजन और रिश्तेदार बरात आने का इंतजार कर रहे थे। शादी की तैयारियां अंतिम दौर में थी। इसी बीच एक शिकायत पर पुलिस बल के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पहुंची और बरात रुकवा दी गई। दरअसल, दूल्हे की उम्र महज 16 साल की निकली। दोनों परिवारों से जानकारी करने के बाद चेतावनी दी गई कि बालिग होने से पहले विवाह कराया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विवाह की दावत खाने पहुंचे घराती-बराती भी बैरंग लौट गए। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
घटना बीसलपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव की है। बताते हैं कि यहां की रहने वाली एक युवती की शादी क्षेत्र के ही एक युवक से तय हुई थी। शादी को लेकर कई रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। मगर, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। जिस युवक की शादी 05 जून को होनी थी, उसकी बीते दिनों सड़क हादसे में जान चली गई। इधर, शादी की अधिकांश रस्में हो चुकी थीं। दोनों परिवार एक दूसरे से सहमत भी थे। ऐसे में युवक के अंतिम संस्कार के बाद दोनों परिवार बैठे और बातचीत में ये तय किया गया कि शादी उसी तिथि पर युवक के छोटे भाई से करा दी जाएगी। इसे लेकर कुछ रिश्तेदार व अन्य परिचित भी दावत में बुलवा लिए गए थे। शादी की सामान्य दावत रखी गई थी। इसी बीच किसी ने इसे लेकर शिकायत कर दी गई कि दूल्हा नाबालिग है। नाबालिग की शादी कराए जाने की सूचना पर रात को चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची और जांच पड़ताल की। इसमें दूल्हे की उम्र करीब सोलह साल निकली। जिसके बाद शादी रुकवा दी गई। दोनों परिवारों को बाल विवाह से जुड़े कानूनों के बारे में अवगत कराया गया। ये भी साफ कहा कि बालिग होने से पहले शादी कराई तो लड़का-लड़की के परिवार के साथ ही बराती, पुजारी समेत अन्य लोगों पर भी कार्रवाई तय है। जिसके बाद परिवार वाले भी मान गए और शादी नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से पिता, पुत्री और दामाद की मौत, परिजनों में कोहराम
