PM मोदी ने दी वंदे भारत और चिनाब ब्रिज की सौगात तो तिलमिलाया पाकिस्तान, जानें पहलगाम आतंकी हमले को लेकर क्या बोला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

PM Modi Jammu Kashmir Visit: 6 जून 2025 को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल 'चिनाब ब्रिज' का भव्य उद्घाटन किया और इसे देश को समर्पित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने तिरंगा हाथ में लेकर चिनाब ब्रिज पर पैदल चलकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसने पहलगाम हमले के जरिए इंसानियत और कश्मीरियत पर घृणित हमला किया है। इस बयान से पाकिस्तान में तीव्र नाराजगी और बेचैनी देखी गई।

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान गरीबों की रोटी और रोजगार का भी दुश्मन है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई कश्मीर के विकास में बाधा डालेगा, उसे पहले नरेंद्र मोदी से टकराना होगा। इसके जवाब में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर पर झूठे और भ्रामक बयान पूरी तरह अस्वीकार्य हैं।"
 
पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
 
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, "ऐसे बयान असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश हैं, खासकर उस क्षेत्र में जहां लोगों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। हमें खेद है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने बिना सबूत के पहलगाम हमले का दोष पाकिस्तान पर मढ़ा।"
 
पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा
 
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को लेकर फिर से धमकी दी और कहा, "जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित क्षेत्र है, जिसका समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की इच्छा के अनुसार होना चाहिए। कोई भी दावा इस सच्चाई को बदल नहीं सकता। भारतीय कब्जे वाले कश्मीर (IOJK) में विकास की बातें तब खोखली लगती हैं, जब वहां भारी सैन्य तैनाती है, लोगों की आजादी छीनी जा रही है, और बिना कारण गिरफ्तारियां हो रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।"
 
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र, वैश्विक समुदाय और मानवाधिकार संगठनों से अपील की कि वे भारत को कश्मीर में हो रहे अत्याचारों के लिए जवाबदेह ठहराएं और कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का अधिकार दिलाएं। पाकिस्तान ने कहा, "हम कश्मीरी लोगों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।"
 

संबंधित समाचार