Shahjahanpur News: पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप

जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार : पत्नी से किसी बात पर हुए विवाद के बाद गुनारा गांव में मकान की दूसरी मंजिल पर पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पति फरार हो गया। लोगों का कहना है कि पति शराब पीने का आदी है और नशे को लेकर उसका पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ अजय कुमार राय मौके पर पहुंचे और जानकारी की।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव गुनारा निवासी अजय कुमार सक्सेना की शादी एक साल पहले 30 वर्षीया प्रीति निवासी शाहाबाद जिला हरदोई के साथ हुई थी। शुक्रवार की शाम प्रीति का शव मकान के दूसरी मंजिल पर चारपाई पर खून से लथपथ मिला। उसका गला रेता गया था। वहीं घटना के बाद से पति फरार हो गया। महिला की हत्या की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर सीओ जलालाबाद अजय कुमार राय रात 8 बजे मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतका के ससुर से जानकारी की। नरेश सक्सेना ने बताया कि उसका बेटा अजय कुमार घर पर नहीं है और कुछ घंटे पहले से गायब है। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि हत्यारोपी पति अजय सब्जी बेचने का काम करता था और उसकी एक साल पहले शादी हुई थी। वह शराब का आदी था। उसका पत्नी से आए दिन शराब पीने को लेकर विवाद होता था। महिला की गर्दन की सांस वाली नली कटी हुई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस हत्यारोपी पति की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ेः आंवलाः रेलवे किनारे झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव, हत्या या हादसा जानने में जुटी पुलिस