आंवलाः रेलवे किनारे झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव, हत्या या हादसा जानने में जुटी पुलिस

आंवलाः रेलवे किनारे झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव, हत्या या हादसा जानने में जुटी पुलिस

आंवला, अमृत विचार: रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों में एक निर्वस्त्र क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को जानवरों ने नोंचकर खा लिया है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।

बरेली चंदौसी रेल मार्ग के नूरपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग से सौ मीटर पूर्व दिशा में शुक्रवार की रात करीब 9 बजे झाड़ियों में एक नग्न अवस्था में क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस का मानना है कि शव तीन-चार दिन पुराना हो सकता है। पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन चेहरा समेत कोई पहचान न होने के कारण पुलिस के सामने पहचान कराने के लिए चुनौती है। शव का अधिकतर भाग जंगली जानवर नोंचकर खा गये। पैर का कुछ भाग मिलने से शव पुरुष का प्रतीत हो रहा है। वहीं कुछ लोग शव निर्वस्त्र होने से अवैध संबंधों के चलते हत्या कर शव फेंकने की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के लिए सूचित किया है। इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि फील्ड यूनिट बुलाई गई है और शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा रहा है। पुलिस इस मामले में हत्या और हादसे दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ेः धार्मिक शिक्षा देने पर रोक के आदेश के विरुद्ध मदरसों ने ली हाईकोर्ट की शरण, प्रशासनिक कार्रवाई पर लगी अंतरिम रोक