Lucknow: सड़क पर सवारियां भरतीं रोडवेज बसें, लगता जाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः कैसरबाग चौराहा शहर के व्यस्त चौराहों में से एक है। लेकिन यहां से निकलना एक टेढ़ी खीर है। कारण यह है कि रोडवेज बसें बस अड्डे के बजाय सड़कों से सवारियों उतार-चढ़ा रही हैं। इससे दिनभर विकराल जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार मंडलायुक्त और डीएम के निर्देशों के बाद भी डीएम कार्यालय की तरफ से बसों का आवागमन जारी है। न इन्हें कोई रोकने वाला और न कोई टोकने वाला। रोडवेज बस चालक जहां मन आता है वहीं बस को खड़ा कर सवारी उतारना और बैठाना शुरू कर देते हैं।

कलेक्ट्रेट मार्ग पर हाईकोर्ट बीएसएनएल चौराहे तक कई बड़े राजस्व विभाग के कार्यालय हैं। हाईकोर्ट के बाहर और सामने स्वास्थ्य भवन है। इस पर दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। इस मार्ग पर आवागमन का भारी दबाव रहता है।

एआरएम कैसरबाग योगेंद्र ने कहा कि कलेक्ट्रेट मार्ग पर बसें प्रतिबंधित है। इसके लिए नारी शिक्षा निकेतन पर कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है। कुछ बसें ऐसी हो सकती है जिनको रूट की जानकारी न हो वही इस मार्ग से निकलती हैं। बसों को सड़क पर खड़ा न करने के लिए बस चालकों को सख्त निर्देश दिये गए हैं।

यह भी पढ़ेः सहारनपुर: ट्रेड फेयर मेले में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 24 दुकानें जलकर राख

संबंधित समाचार