कहीं नलकूप खराब तो कहीं पेजयल लाइन टूटी, लोग परेशान
हल्द्वानी, अमृत विचार: शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पेयजल किल्लत चल रही है। पदमपुर निगल्टिया में नलकूप खराब होने की वजह से लोग पानी के लिए परेशान हैं तो वहीं चौफुला के बागनाथ कॉलोनी क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन टूट गए हैं।
पदमपुर निगल्टिया में नलकूप खराब हो गया है। इससे यहां पेयजल संकट गहरा गया है। स्थानीय लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इसके अलावा हिम्मतपुर और छड़ायल में भी नलकूप खराब हैं। इन नलकूपों को ठीक किया जा रहा है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि नलकूप सिंचाई विभाग खंड का है। इन्हें ठीक करने के लिए कह दिया गया है। जैसे ही ठीक होंगे पेयजल की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इधर सीवरेज लाइन बिछाने की वजह से चौफला क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन टूट गए। इस वजह से क्षेत्र में पानी कि दिक्कत हो गई। जल संस्थान लाइन को ठीक करने में जुटा हुआ है।
यूयूएसडीए नगर निगम के नए वार्डों में सीवर और पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। इस वजह से गलियों और सड़कों को खोदा जा रहा है। गुरुवार की देर रात चौफुला क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन टूट गए। जल संस्थान ने गेटवॉल्व बंद कर पानी की सप्लाई को रोक दिया। जल संस्थान के अनुसार शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इधर जिन क्षेत्रों में गौला नदी से पानी की आपूर्ति होती है वहां पानी सिल्ट की समस्या हो रही है। बार-बार हो रही बारिश की वजह से नदी में सिल्ट आ गई है। जिस वजह से नलों में पानी के साथ रेत भी आ रही है।
