रामपुर: दबंगों ने धारदार हथियार से काटा कान, चार पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर,अमृत विचार। भतीजे को धक्का देने का विरोध करने पर दबंगों ने चाचा भतीजे के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर कान काट दिया। पुलिस ने घायल की ओर से तीन को नामजद कर एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के मोहल्ला अगलगा निवासी शाहनवाज अपने भतीजे शाबान के साथ नगर के मोहल्ला रसूलपुर स्थित शहादत की दुकान पर सामान खरीदने गया था। सामान लेते समय दुकानदार से मामूली कहासुनी हो गई। जिस पर दुकानदार ने भतीजे को धक्का दे दिया उसने भतीजे को धक्का देने का विरोध किया तो दुकानदार आग बबूला हो गया। गाली गलौज शुरू कर दी।
देखते ही देखते दुकानदार के परिजन आ गए और चाचा भतीजे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। दबंगों ने धारदार हथियार से प्रहार कर कान काट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
चिकित्सक ने घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस ने घायल की और से मोहल्ला रसूलपुर निवासी सहादत, सदाकत, शादाब को नामजद कर एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।