Lucknow University के छात्रों ने विकसित की अब्रासिव जेट मशीन, छात्रों की मेहनत लाई रंग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के अंतिम वर्ष के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने बेहद कम लागत वाली अब्रासिव जेट मशीन विकसित की है। मशीन कठोर और भंगुर पदार्थों की सटीक कटाई के लिए विकसित की गई है। डॉ. प्रवीण कुमार राय के मार्गदर्शन में जागृत प्रताप सिंह, अमितेश, शशांक शेखर, लक्ष्य राजपूत एवं मानवेंद्र प्रताप ने मशीन बनाई है। बाजार कीमत 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक कीमत वाली मशीन छात्रों ने महज 13,000 की लागत में तैयार कर दी है, जो तकनीकी दक्षता के उदाहरण के साथ किफायती नवाचार की मिसाल भी है।

इस मशीन का निर्माण वायुसंपीडक, मिक्सिंग चेंबर, उच्च दबाव नोजल, प्रेशर गेज, ब्लो वाल्व, वायु वाहक पाइप आदि तकनीकी युक्तियों को संयोजित कर किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को नॉन-कॉन्वेंशनल मशीनिंग तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी देना है। मशीन के सफल परीक्षण के उपरांत कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों और शिक्षकों को इस प्रकार के कम लागत वाले तकनीकी प्रयोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे नवाचार को बल मिले। संकायाध्यक्ष प्रो. एके सिंह ने जानकारी दी कि यह प्रोटोटाइप विभागीय प्रयोगशालाओं में प्रदर्शन तथा हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर विभागीय समन्वयक डॉ. कमलेश तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः IGRS की शिकायतें निपटाने को लगेंगी गांव में चौपाल, गोंडा में हुई अनूठी पहल को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी

संबंधित समाचार