लखीमपुर खीरी : दिल्ली के व्यापारी से 19.50 लाख की ठगी का आरोपी पूर्व प्रधान पुत्र गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

घटना में प्रयुक्त कार, नकली सोने की ईंट व नकदी बरामद

निघासन, अमृत विचार। दिल्ली के व्यापारी की पत्नी की किडनी का तंत्र मंत्र से इलाज कराने और असली बताकर सोने की नकली ईंट देकर 19.50 लाख रुपये ठगी करने के आरोपी पूर्व प्रधान पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, नकली सोने की ईंट और 15 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।

सीओ महक शर्मा ने बताया कि दिल्ली के कृष्णानगर निवासी प्रॉपर्टी और फाइनेंस का बिजनेस करने वाले व्यापारी नरेश कुमार जैन से गांव मिर्जागंज निवासी इरफान ने संपर्क किया और अपना नाम संजय यादव बताते हुए तंत्र मंत्र से उनकी पत्नी की किडनी ठीक करने और काफी सस्ते दामों में एक सोने की ईंट देने का झांसा देकर 24 मार्च को उन्हें निघासन बुलाया। रिलायंस पेट्रोल के पास से अपनी कार से आया आरोपी उनको पलिया रोड पर स्थित एक मजार पर ले गया। जहां उनसे 11 लाख रुपए, छह लाख रुपए कीमत की एक रोलेक्स घड़ी और ढाई लाख रुपए की हीरे की एक अंगूठी ले ली। इसके बदले में उनको एक किलो वजन सोने की कथित नकली ईंट दे दी। दिल्ली वापस जाकर जब उन्होंने ईंट की जांच कराई तो वह नकली निकली। व्यापारी ने गुरुवार को कोतवाली निघासन में आकर आरोपी और उसके गुरु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब जांच की तो खुद को संजय यादव बताने वाला आरोपी गांव मिर्जागंज के पूर्व प्रधान का पुत्र शातिर अपराधी इरफान निकला। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त कार, सोने की कथित नकली ईंट और 15,000 रुपये की नकदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी का चालान भेजा गया है। उसके खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी, एससीएसटी एक्ट, गुंडा एक्ट समेत 10 मामले पंजीकृत हैं। इसमें से एक धोखाधड़ी का मामला कानपुर के थाना कर्नलगंज में वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : सिल्ट रिजेक्टर पोल से टकराकर बाइक चालक की मौत

संबंधित समाचार