अमृतसरः छह किलो हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमृतसर। पंजाब में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की और दो प्रमुख ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस की एक टीम ने गुरदित्ता उर्फ ​​कालू और कैप्टन को गांव भकना के पास गिरफ्तार किया, जब वे मोटरसाइकिल पर उच्च श्रेणी की हेरोइन की खेप ले जा रहे थे। यह खेप पाकिस्तान स्थित हैंडलरों द्वारा पंजाब में आगे वितरण के लिए भेजी गई थी। 

डीजीपी यादव ने कहा कि इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत पुलिस थाना घरिंडा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी सक्रियता से तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीमा पार से जुड़े संबंधों सहित ड्रग सप्लाई चेन की पूरी सीमा का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पाकिस्तान प्रायोजित नार्को-आतंकवादी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने और नशा मुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

यह भी पढ़ेः मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने BJP से दिया इस्तीफा, लड़ेंगे चुनाव! जानिए क्या है आगे का प्लान?

 

संबंधित समाचार