French Open: ग्रैनोलर्स और ज़ेबालोस ने फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल का जीता खिताब 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पेरिस। मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासियो जेबालोस ने अपनी उम्र को धता बताकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीता। स्पेन के 39 वर्षीय ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के 40 वर्षीय जेबालोस की जोड़ी चौथी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह पहली बार चैंपियन बनने में सफल रही। 

फ्रेंच ओपन में पांचवी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने फाइनल में जो सैलिसबरी और नील स्कूप्स्की की ब्रिटिश जोड़ी को 6-0, 6-7 (5), 7-5 से हराया। ग्रैनोलर्स और ज़ेबालोस 2019 में अमेरिकी ओपन और 2021 और 2023 में विंबलडन में उपविजेता रहे थे। सेलिसबरी और स्कूप्स्की ओपन युग में ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश जोड़ी थी। 

यह भी पढ़ेः Rinku Singh and Priya Saroj's engagement LIVE: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई, सपा सांसद की आंखों से छलके खुशी के आंसू

संबंधित समाचार