मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंटरनेट सेवाएं निलंबित, लगा कर्फ्यू 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इंफालः मणिपुर में शनिवार रात को भड़की हिंसा के बाद राजधानी समेत पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। मणिपुर पुलिस की वेबसाइट पर रविवार सुबह 6 बजे पोस्ट की गई अधिसूचना के अनुसार आयुक्त-सह-सचिव (गृह) एन अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।

मणिपुर सरकार ने घोषणा की कि इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया जा रहा है। अधिसूचना में कहा गया है, “..कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करके लोगों की भावनाओं को भड़काने वाली तस्वीरें, अभद्र भाषा और नफरत भरे वीडियो संदेश प्रसारित करने की आशंका है, जिससे मणिपुर राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर असर पड़ सकता है।”

इसमें कहा गया है, “भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के परिणामस्वरूप जानमाल की हानि और/या सार्वजनिक/निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचने तथा सार्वजनिक शांति और सांप्रदायिक सद्भाव में व्यापक गड़बड़ी पैदा होने का खतरा है।” 

यह भी पढ़ेः मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने BJP से दिया इस्तीफा, लड़ेंगे चुनाव! जानिए क्या है आगे का प्लान?

संबंधित समाचार