गोविंदनगर में कांग्रेसियों ने कटोरा लेकर मांगी भीख : 30% बिजली मूल्यवृद्धि प्रस्ताव के विरुद्ध कांग्रेस का भीख मांगो सत्याग्रह

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Congress's Ka bheekh maango  Satyagraha : उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली की कीमतों में 30 प्रतिशत मूल्यवृद्धि प्रस्ताव के विरुद्ध कानपुर महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोविंद नगर बाजार में हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए अनोखा विरोध प्रकट किया और सरकार के इस प्रस्ताव की क्रूरतम बताते हुए तत्काल इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की।

रविवार को कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुवाई में कांग्रेसियों ने गोविंद नगर में अनोखा प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मनगढ़ंत तरीके से घाटा दिखाते हुए भाजपा की सरकार बिजली की कीमतों में 30 प्रतिशत मूल्यवृद्धि करना चाहती है। पवन गुप्ता ने कहा कि कीमतें इतनी बढ़ गईं तो लोग भीख मांग कर बिजली बिल भरने को मजबूर हो जाएंगे क्योंकि कमाई जहां एक ओर कम हो रही है वहीं सरकार बिजली जैसी मूलभूत सुविधा देने के लिए कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वैसे भी छोटे व्यापारी, मध्यमवर्गीय परिवार एवं किसान भाजपा की 11 साल की नीतियों के कारण भीख मांगने की कगार पर पहुंच चुके हैं।

महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इस नए प्रस्ताव के पास होने से स्थिति भयावह हो जाएगी। कांग्रेस ने ऐलान किया कि सरकार के जनविरोधी प्रस्ताव के विरुद्ध लगातार सत्याग्रह और संघर्ष जारी रहेगा। सुनीत त्रिपाठी,अजय प्रकाश तिवारी, महेश दीक्षित, विवेक सक्सेना, प्रभाकर पांडेय, दीपक त्रिवेदी, तारा श्रीवास्तव, कान्ता सहगल, राज रानी गुप्ता, मुन्नी देवी, रामा देवी, चिंटू वालिया, अभिषेक त्रिपाठी, सुरेन्द्रनाथ दीक्षित, कमल शर्मा, कमलाकांत तिवारी, ईशु पांडे, हरि ओम शुक्ला, आदित्य पांडे, प्रथम वर्मा, मोहित दीक्षित, हर्षित ठाकुर, महेन्द्र सिंह भदौरिया, करमवीर सिंह, वेद प्रकाश सिंह, ओमनाथ तिवारी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- तेलंगाना : कांग्रेस के तीन विधायकों ने राजभवन में मंत्री पद की ली शपथ...जानिए कौन-कौन से हैं ये नाम?

संबंधित समाचार