रामपुर : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार: भारतीय जनता पार्टी  के पूर्व  जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू जाटव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से उनके कार्यालय  लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। उसके बाद  जिले की समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखी।

कहा कि तहसील मिलक में दुकानें हटाए जाने की कार्रवाई के बारे में बताया कि पुराने वैध दुकानों में विगत 40 वर्ष से विधिवत रूप से व्यवसाय कर रहें हैं। दुकानें नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा विधिपूर्वक किराए पर दी गई हैं। जिनका किराया व्यापारी नियमित रूप से जमा कर रहें हैं। हाल ही में व्यापारियों को सूचित किया  कि व्यापारियों की दुकानों को सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत  हटाया जा रहा है। इसके अलावा डॉ. भीमराव आबेडकर छात्रावास है उसका भवन जर्जर हो चुका है। उस छात्रावास के भवन पुनः निर्माण कराया जाना आवश्यक है। जिससे निर्धन, गरीब छात्र उसमे रहकर पढ़ सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता नहीं करें मैं इन विषयों को संज्ञान में लूंगा। आप लोगों की समस्या का निस्तारण करने का प्रयास करूंगा।

ये भी पढ़ें - रामपुरः दहेज के लालची ससुराल वाले... बुलेट और दो लाख के लिए बहु को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार