शाहजहांपुर में रफ्तार का कहर: खड़े ट्रक से टकराई बेकाबू कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शाहजहांपुर। नैनीताल घूमने जा रहे एक परिवार की कार के सोमवार सुबह यहां अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे कार सवार दो साल के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुका तिराहे पर आज सुबह लखनऊ की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शिवम पांडे (35), उसके बेटे माधवन (दो) और श्वेता द्विवेदी (42) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बाकी तीन घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

द्विवेदी ने बताया कि हादसे का शिकार हुई कार पर सवार सभी लोग गोरखपुर के रहने वाले हैं। वे परिवार के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। माना जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई जिसके चलते हादसा हो गया। 

संबंधित समाचार