शाहजहांपुर: बच्चों के साथ खेलने गई बालिका की तालाब में डूबने से मौत
साथी बच्चों ने घर पहुंचकर दी परिजनों को जानकारी
कलान, अमृत विचार: बच्चों के साथ खेलने गई नौ वर्षीय बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव गंगोरा मजरा रसूलपुर निवासी राजेश यादव की पुत्री अंजलि (9) अपने हम उम्र के बच्चों के साथ सोमवार सुबह गुल्लाह गांव की तरफ खेलने गई थी। गुल्लाह गांव में स्थित गौशाला के पास तालाब है, वहां पहुंची ही थी कि अंजलि का पैर तालाब के किनारे फिसल गया और तालाब के पानी में जा गिरी, जब तक बच्चों ने शोर मचाया, तब तक वह डूब चुकी थी, काफी प्रयास के बाद उसके शव को तालाब से निकाला गया। मामले की सूचना थाना कलान पुलिस को सूचना दी गई, तब पुलिस में घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। सबसे बड़ी बहन कोमल (12), प्रिंस(10), परी (7), रिशम(3) है। उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर में रफ्तार का कहर: खड़े ट्रक से टकराई बेकाबू कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 घायल
