कासगंज : श्रद्धालुओं से मारपीट, लूट व युवतियों के अश्लील फोटो खींचने की घटना में हो कार्रवाई
कछला गंगा घाट पर रोहिंग्या मुसलमान आए दिन करते हैं आपराधिक घटनाएं

कासगंज, अमृत विचार। रोहिंग्या मुसलमानों द्वारा गंगा कछला घाट पर आए हुए श्रद्धालुओं से मारपीट, लूट व युवतियों की फोटो खींचने के मामले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया है।
जिला सह संयोजक गोविंद महेरे ने कहा कि कछला गंगा घाट पर एकादशी पर फिरोजाबाद से श्रद्धालु गंगा स्नान को आए थे। उनके साथ आई युवतियों की रोहिंग्या मुसलमानों के द्वारा गलत फोटो ली जाने लगी तो इसका श्रद्धालुओं ने विरोध किया। इस पर उनकी मारपीट कर ब्रासलेट, अंगूठी, मोबाइल आदि छीन ले गए। आए दिन ही श्रद्धालुओं के साथ रोहिंग्या मुसलमान बदतमीजी व अवैध वसूली करते हैं। इन लोगों की पूरी तरह से जांच की जाए, ये लोग कहां से आए हैं। गंगा घाटों से मुसलमानों को पूरी तरह से हटाया जाए, जिससे आस्था से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान न किया जाए। ज्ञापन देने वालों में सुधांशु भारद्वाज, विष्णु दुबे, गोविंद तिवारी, किसान, शरद, शिवम, आशीष, विनोद, निक्की आदि शामिल रहे है।
तमंचा के साथ फोटो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमांपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने तमंचा के साथ अपना फोटो पोस्ट किया। यह फोटो वायरल होकर जब पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने बताया कि सोहिल निवासी ग्राम जखा का फोटो तमंचा सहित वायरल हुआ। जिसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उसकी जांच पड़ताल शुरू की गई। आरोपी सोहिल को पुलिस ने सोमवार को उसे ग्राम जखा में उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आयु अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।