कानपुर : चकेरी क्रासिंग फोर लेन पुल की डीपीआर बनाएगा रेलवे

कानपुर : चकेरी क्रासिंग फोर लेन पुल की डीपीआर बनाएगा रेलवे

रेलवे की गति शक्ति योजना के तहत होना है ओवरब्रिज निर्माण, चार माह में डिजाइन और डीपीआर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया

Construction of four lane overbridge: चकेरी रेलवे क्रासिंग पर चार लेन ओवरब्रिज के निर्माण के लिए चार माह में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और डिजाइन तैयार होगी। यह कार्य रेलवे का सेतु अभियंत्रण इकाई करेगी। अभी तक रेलवे ने यहां दो लेन पुल की डिजाइन तैयार की थी, लेकिन सांसद देवेंद्र सिंह भोले की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने यहां चार लेन पुल के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजा जो मंजूर हो गया है। इस पुल का निर्माण रेलवे करेगा न कि सेतु निर्माण निगम। पहले सेतु निर्माण निगम को जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन रेलवे बोर्ड ने तय किया किया कि रेलवे की गति शक्ति योजना के तहत इसे बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग चकेरी से छतमरा तक फोर लेन मार्ग बनाएगा। यह मार्ग ग्रीन फील्ड होगा। 

चकेरी-प्रयागराज हाईवे से छतमरा होते हुए पाली, सजारी तक जाने वाला मार्ग छतमरा तक अभी टू लेन है, आगे सड़क काफी संकरी है। औद्योगिक क्षेत्र के पास से इसे पाली, सजारी तक टू लेन किया गया है। लेकिन इस मार्ग पर तेजी से सोसाइटी क्षेत्र बस रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र चकेरी के विस्तार से इस मार्ग पर औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो सकती हैं, लेकिन आवागमन सुविधा सही न होने से उद्यमी कतरा रहे हैं।

औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय प्लाट लेने वाले भी मकान नहीं बना रहे हैं। क्योंकि क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम परेशानी का सबब है। क्रॉसिंग पर फोरलेन ओवरब्रिज की जिम्मेदारी रेलवे को दी गई है। रेलवे की टीम ने मौका मुआयना कर लिया है। जल्द ही डिजाइन के साथ ही डीपीआर तैयार होगी। फोर लेन मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण पर लोक निर्माण विभाग करीब 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा। सड़क निर्माण पर 18 करोड़ खर्च होंगे। सड़क दो किलोमीटर लंबी होगी। चकेरी-पाली मार्ग अभी आठ से 10 मीटर चौड़ा है। ग्रीन फील्ड फोरलेन के लिए इसे 28.50 मीटर चौड़ा किया जाना है। 

केडीए कर रहा योजनाएं लाने की तैयारी 
केडीए छतमरा के पास कई आवासीय योजनाएं लांच करने की तैयारी कर रहा है। बिल्डर भी बड़े पैमाने पर प्लाटिंग कर रहे हैं। इस मार्ग के बन जाने से कांशी राम आवासीय योजना के तहत सजारी में बने फ्लैटों तक आना जाना भी आसान होगा।

अभी दिल्ली- हावड़ा रेल रूट पर होने की वजह से हर दिन दो सौ से अधिक बार यह क्रासिंग बंद होती है। इस वजह से जाम तो लगता ही है उद्यमियों को अपना माल लाने और ले जाने में भी काफी दिक्कत आती है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले का कहना है कि क्रासिंग पर फोर लेन पुल का निर्माण बहुत ही जरूरी है। इस संबंध में लगातार पैरवी कर रहा हूं। जल्द ही डीपीआर बन जाएगी। रेलवे के बजट में भी प्रोजेक्ट मंजूर हो चुका है।

02 लेन पुल की डिजाइन अभी तैयार है
02 किमी लंबी फोर लेन सड़क बनेगी
100 करोड़ रुपये सड़क निर्माण में खर्च होंगे


यह भी पढ़ें:- आत्मघाती कदम : महिला ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी, आत्महत्या की घटना से ग्रामीण हैरान