कासगंज : अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा, अमृत विचार से वार्ता में बोले नवागत सीओ

सट्टा और अवैध धंधों पर कसा जाएगा शिकंजा, माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

कासगंज : अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा, अमृत विचार से वार्ता में बोले नवागत सीओ

गंजडुंडवारा(कासगंज), अमृत विचार। नवागत क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार ने विगत दिनों पूर्व अपना कार्यभार संभाला है। अमृत विचार से बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की। उन्होने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध,सट्टा, और अन्य अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीओ संतोष कुमार ने कहा अपराधी चाहे जितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। कानून का राज स्थापित करना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध सट्टा,शराब कारोबार, नशे का धंधा,जमीन माफिया सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी।पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीओ ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि लोग बेझिझक पुलिस को सही जानकारी देंगे तो अपराध पर लगाम लगाना आसान होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पटियाली क्षेत्र में सीओ संतोष कुमार की सख्त कार्यशैली से लोगों में सुरक्षा की उम्मीद जगी है।