यूपी में शिक्षा विभाग होगा और भी सशक्त, शुरू होगी BSA की ‘लीडरशिप पाठशाला’, जानिए क्या कुछ है खास

यूपी में शिक्षा विभाग होगा और भी सशक्त, शुरू होगी BSA की ‘लीडरशिप पाठशाला’, जानिए क्या कुछ है खास

लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार युवाओं में प्रशासनिक दक्षता, तकनीकी सक्षमता और नेतृत्व कौशल बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और आधुनिक बनाया जा रहा है, उक्त क्रम में ही 9 से 13 जून 2025 तक राजधानी स्थित वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान में 35 ज़िलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है। शेष 40 जिलों के बीएसए को दूसरे बैच में 23 से 27 जून के मध्य प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सोमवार को कहा कि यह प्रशिक्षण अपने आप मंब एक ‘’शिक्षा प्रशासन के लिए नेतृत्व पाठशाला’’ है, जो उप्र. की शिक्षा नीति में दूरगामी परिवर्तन का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह प्रयास केवल नीतिगत घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उन नीतियों को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दृढ़, शिक्षित और तकनीकी रूप से दक्ष नेतृत्व भी तैयार कर रही है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से बीएसए को शासन की प्राथमिकताओं की स्पष्ट समझ मिलेगी और योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक तेजी आएगी। यह प्रशिक्षण प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ डेटा आधारित निर्णयों और समावेशी शिक्षा दृष्टिकोण को भी मज़बूती देगा। यह बीएसए के लिए एक परिवर्तनकारी अवसर है।

पहले बैच में प्रशिक्षण ले रहे बीएसए

पहले बैच में कुल 35 जिले अमेठी, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, खीरी (लखीमपुर खीरी), कुशीनगर, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, प्रतापगढ़, रामपुर, संभल, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र और सुल्तानपुर के बीएसए प्रशिक्षण ले रहे हैं।

दूसरा बैच होगा 23 से 27 जून को

दूसरे बैच में शामिल होने वाले ज़िलों में कुल 40 जिले आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आज़मगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बरेली, भदोही, बिजनौर, बदायूं, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, उन्नाव और वाराणसी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः Nicholas Pooran Retirement: 29 साल की उम्र में पूरन ने लिया International Cricket से संन्यास, लिखा भावुक नोट

ताजा समाचार

Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा 
आतंकी कृत्य के दोषी गुलाम मोहम्मद भट को समय पूर्व रिहाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
CM योगी के सचिव अमित सिंह को मिला केंद्र में सेवा विस्तार, 2027 तक देते रहेंगे सेवाएं
लखनऊ में बारिश के बाद विद्युत पोल गिरने से स्कूल की बिजली सप्लाई ठप, छात्र परेशान