भीषण गर्मी में गहराया बिजली संकट, लोकल फाल्टों से कई इलाकों में परेशान होते रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बरेली, अमृत विचार : लोकल फाल्टों की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली संकट रहा। भीषण गर्मी में लोग परेशान होते रहे। दिनभर रामपुर बाग स्थित हेल्प डेस्क का फोन घनघनाता रहा। तमाम लोगों ने बिजली समस्या से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं।

सोमवार रात 8 बजे कुतुबखाना सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर का फेस खराब होने से बांस मंडी, सरायखाम फीडर और कुमार टाकीज इलाके में आपूर्ति प्रभावित रही। शाहदाना सब स्टेशन क्षेत्र में नई बस्ती पानी की टंकी के पास पोल से बिजली खराब हो गई। वहीं, लोकल फाल्ट से सुरेश शर्मा नगर, चंद्र शेखर पार्क आदि स्थानों पर काफी देर तक बिजली गुल रही। इसके अलावा सिविल लाइंस के बरेली क्लब, आवास विकास कालोनी, कोहड़ापीर इलाके में फेस नहीं आने की समस्या रही। शाम 7 बजे हरूनगला में ट्रांसफार्मर में खराबी से एक घंटे बिजली गुल रही।

सीबीगंज और सनसिटी में भी फेस नहीं आने की समस्या रही। रामपुर बाग, हिंद टाकीज, काजी टोला, डीडीपुरम, कटरा मान राय, कुंवरपुर, सुभाषनगर, मड़ीनाथ, सर्किट हाउस चौराहा, जेल रोड, जगतपुर, पवन विहार, बन्नूवाल पार्ट 2, आशुतोष सिटी, दुर्गानगर, किला, परसखेड़ा, डेलापीर आदि स्थानों पर भी लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान हुए।

शटडाउन लिए जाने के कारण बिहारीपुर, इस्लामिया रोड स्थित बाजार, बड़ी बमनपुरी, मलूकपुर, कृष्णपुरी, कुंवरपुर, मढ़ीनाथ, बदायूं रोड, शांति विहार समेत कई इलाकों में सप्लाई दोपहर दो से शाम 4 बजे तक बाधित रही। फिलहाल, अफसर उप केंद्रों पर लोड अधिक होने के चलते शटडाउन लेने की बात कर रहे हैं।

दुर्गानगर और कुतुबखाना में आज बंद रहेगी बिजली

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र दुर्गानगर पर मंगलवार को ट्रांसफार्मर का फ्यूज सेट बदलने के चलते जोगी नवादा,बनखंडीनाथ रोड, गोसाईं गौटिया, सुरेश शर्मा नगर, लक्ष्मी नगर, सैनिक कॉलोनी आदि की आपूर्ति सुबह 10 से 12 :00 बजे तक प्रभावित रहेगी। इसके अलावा कुतुबखाना विद्युत उपकेंद्र पर फ्यूज सेट लगाने का कार्य किया जाएगा। उपकेंद्र से जुड़े समस्त फीडर की आपूर्ति अपराह्न 1 से 3 बजे तक बाधित रहेगी। इससे कुतुबखाना, आलमगीरीगंज, बड़ी बामनपुरी, बड़ा बाजार, कोहड़ापीर आदि इलाकों में आपूर्ति बंद रहेगी।

 

ये भी पढ़े : जनता दर्शन में पहुंच रहीं शिकायतों का फर्जी निस्तारण, मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारी को भेजी चिट्ठी

संबंधित समाचार