लखीमपुर खीरी : कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर घायल
बाइक में पीछे से टक्कर मारने पर हुआ हादसा
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। गोला खुटार मार्ग पर जंगल के समीप खुटार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। तीनों को सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस से सीएचसी गोला लाया गया। कार चालक जंगल में ही वाहन छोड़कर भाग गया।
गोला खुटार मार्ग पर देर शाम शाहजहांपुर जिला के खुटार थाना क्षेत्र के गांव लखपेड़ा निवासी लाल बहादुर (35) पुत्र गौरी शंकर, छोटे (42) और बृजेश (32) पुत्र बाबूराम एक ही बाइक से गोला की ओर आ रहे थे। बताया जाता है कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लाल बहादुर और छोटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि बृजेश की प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर एक्सयूवी कार को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : अहमदनगर गांव में बच्चों के विवाद में गई मासूम की जान
