बदायूं : घटिया सामग्री से बनाई सड़कें, पालिका अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
चित्रांश नगर और छह सड़का जाने वाली रोड का घटिया सामग्री से किया गया निर्माण
बदायूं, अमृत विचार: शहर में बन रही सड़कों की गुणवत्ता ठीक नहीं है। घटिया सामग्री से सड़कों का निर्माण किया गया है। जिसकी शिकायत मिलने पर पालिका अध्यक्ष ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। पालिका के अवर अभियंताओं को 48 घंटे के अंदर जांच पूरी करने को कहा गया है।
हाल में शहर के वार्ड नंबर दो के मोहल्ला चित्रांश नगर और घंटाघर से छह सड़का तक सड़कों का निर्माण किया गया है। सड़कों के निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितताएं बरती गईं हैं। सड़कों को बिना बेस के ही बना दिया। जिसकी वजह से सड़कें कुछ ही दिन में उखड़ने लगी। जिसकी शिकायत पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा तक पहुंची। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पालिका अध्यक्ष ने सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी। तथा जांच के आदेश कर दिए। पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने अवर अभियन्ता कृष्ण गोपाल चन्द्र, अवर अभियन्ता अमन कुमार को 48 घंटे के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है अगर गलत तरीक से रिपोर्ट प्रस्तुत की तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर संबंधत अभियंता और ठेकेदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें - इंजेक्शन लगने के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा, पहुंची पीएसी
