अमेरिकी सेना के 250वें और राष्ट्रपति ट्रंप के 79वें जन्मदिन पर होगी सैन्य परेड, 2 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

न्यूयॉर्क। अमेरिका की राजधानी में सेना के 250वें जन्मदिन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 79वें जन्मदिन के सम्मान में शनिवार की सैन्य परेड की तैयारी हो रही है। सीक्रेट सर्विस के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के मैट मैककूल ने सोमवार को एसोसिएटेड प्रेस से कहा, “हम भारी भीड़ के लिए तैयारी कर रहे हैं। अधिकारी के अनुसार 18 मील से अधिक ‘एंटी-स्केल फेंसिंग’ लगायी जायेगी और कई ड्रोन का भी उपयोग किया जायेगा।” 

कोलंबिया का पूरा जिला आम तौर पर ड्रोन के लिए नो-फ्लाई ज़ोन है। सेना के अधिकारियों ने शाम की सैन्य परेड में लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया है और मैककूल ने कहा कि वह इस समारोह में लाखों लोगों आगमन के लिये तैयार हैं। 

दिन के समय जन्मदिन समारोह और रात के समय परेड में प्रवेश को नियंत्रित करने वाली सुरक्षा चौकियों पर कुल 175 मैग्नेटोमीटर का उपयोग किया जायेगा। मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग की प्रमुख पामेला स्मिथ ने यातायात पर बड़े प्रभाव का अनुमान लगाया और उपस्थित लोगों को सलाह दी कि वे जल्दी पहुंचें और यातायात के लिये कारों का उपयोग करने से बचें। 

ये भी पढ़े : Los Angeles violence : प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियों का इस्तेमाल, हिंसा की आग में जल रहा लॉस एंजिलिस

 

संबंधित समाचार