लखीमपुर खीरी : चालक को झपकी आने से खाई में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, महिला की मौत, कई घायल

मनौना धाम से वापस धौरहरा जा रही थी बस, गोकन के पास गौशाला के सामने हुआ हादसा, चालक फरार

लखीमपुर खीरी : चालक को झपकी आने से खाई में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, महिला की मौत, कई घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: मनौना धाम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर मंगलवार की तड़के वापस धौरहरा आ रही एक निजी बस के चालक को झपकी आ गई। इससे अनियंत्रित होकर बस कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में गोकन बरैंचा के निकट गौशाला के पास खाई में जाकर पलट गई। हादसे में बस में सवार एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सात घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली धौरहरा क्षेत्र से एक निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर मनौना धाम गई थी। मंगलवार की तड़के वह सभी श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर वापस आ रहा था। बताते हैं कि मंगलवार की तड़के करीब तीन बजे चालक को अचानक झपकी लग गई। इससे तेज रफ्तार बस कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव गोकन बरैंचा के निकट गौशाला के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ अरुण कुमार सिंह भारी पुलिस बल और एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मोहम्मदी भेजा, जहां पर डॉक्टर ने धौरहरा निवासी कंचन लता तिवारी (30) पत्नी अशोक तिवारी  को मृत घोषित कर दिया। कुछ घायलों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि सीएचसी मोहम्मदी से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर देशराज पुत्र चुन्ना, रामरतन पुत्र चन्द्रभाल, पिंटू पुत्र राम रतन, संगीता पत्नी रामरतन, दुलरी देवी पत्नी अवधराम, कलावती पत्नी सुनारे और सुखराम पुत्र रमासारे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद लहरपुर (सीतापुर) निवासी बस चालक पिंकू मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : कार की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर घायल