कासगंज : योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ थीम पर होगा योग सप्ताह व 11वां योग दिवस
15 से 21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह, हर तहसील व ब्लॉक पर होंगे कार्यक्रम
कासगंज, अमृत विचार: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ग्यारहवें योग दिवस व योग सप्ताह की तैयारियों को लेकर बैठक की। 15 जून से 21 जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह मनाया जाएगा। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। 15 जून को श्री गणेश इंटर कॉलेज में योग सप्ताह का शुभारंभ होगा और 21 जून को पुलिस लाइन्स में सुबह 5 से 7 बजे योग दिवस पर सामूहिक योग का कार्यक्रम होगा।
जिलाधिकारी ने ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 15 से 21 जून तक एक सप्ताह को योग सप्ताह के रूप में मनाए जाने से संबंधित सभी तैयारियों व गतिविधियों की समीक्षा की। संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित माइक्रो प्लान तैयार कर योग सप्ताह को वृहद स्तर पर सफल बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति भी रहेगी। इसके प्रति लोगों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जाए, जिससे लोग योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए निरंतर योग्य अभ्यास करें और अपना जीवन स्वस्थ एवं सुखी बनाएं।
विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से सभी तहसील, ब्लॉक, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समितियों द्वारा योग सप्ताह के अन्तर्गत चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय, व्यावसायिक शिक्षा महाविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य योग से संबंधित सेमिनार, कार्यशाला, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी सफेद ड्रेस पहनें। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जायें। अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। जनसामान्य को योगाभ्यास कराने के बाद आयुष कवच एप पर अपलोड भी कराया जाना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल सहित विभिन्न अधिकारी व गायत्री परिवार उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज : पूर्णिमा पर्व पर हर हर गंगे के जयकारों से गूंजे गंगा के घाट
