लखीमपुर खीरी : कमिश्नर ने डीएम के साथ लिया चैनलाइजेशन के कार्य का जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अधिकारियों को समय पर काम पूरा कराने के दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: बाढ़ नियंत्रण एवं शारदा नदी में कराए जा रहे चैनेलाइजेशन कार्य का जायजा लेने के लिए मंगलवार को कमिश्नर जिले में पहुंची। उन्होंने डीएम एवं बाढ़ खंड के अधिकारियों संग चैनेलाइजेशन से लेकर कटाव निरोधक परियोजनाओं का जायजा लिया। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ जनहित को प्राथमिकता देकर कार्य कराने के निर्देश दिए।

कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ खैराना जंगल के पास शारदा नदी के चैनेलाइजेशन का स्टार्टिंग पॉइंट से लेकर एक किलोमीटर तक मोटर बोट से जाकर चैनेलाइजेशन कार्य का जायजा लिया।  कमिश्नर ने कहा कि चैनेलाइजेशन कार्य बाढ़ नियंत्रण के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जो पहली बार जिले में 250 मीटर चौड़ाई में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है। इसके समय पर पूरा होने से न सिर्फ नदी का जल प्रवाह बेहतर होगा, बल्कि क्षेत्र के किसानों और स्थानीय ग्रामीणों को बाढ़ से लेकर जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) अजय कुमार ने बताया कि 250 मीटर चौड़ाई में कार्य पूरा हो गया है। निकाली गई बालू दोनों तरफ बांधे के रूप में रखी जा रही। नदी के पुराने कोर्स को जीओ ट्यूब लगाकर बांधा जा रहा है, ताकि नदी का पानी चैनेलाइजेशन के रास्ते आगे बढ़ सके। इस कार्य में 28 पोकलैंड, 28 छोटे ड्रेजर 280 करहा ट्रैक्टर लगाकर कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।

बेलहा सिकटिहा के लोगों को जल्द मिलेगी राहत
कमिश्नर ने डीएम के साथ शारदा नदी के दाएं तट पर स्थित गांव समूह बेलहा और सिकटिहा की सुरक्षा के लिए कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का जायजा लेकर ग्रामीणों से बात की। इस दौरान अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड अजय कुमार ने परियोजना की रूपरेखा, तकनीकी पहलुओं और अब तक हुई प्रगति बताई। साथ ही बताया कि परियोजना के तहत पूरी लंबाई में जियो ट्यूब, जियो बैग की लॉन्चिंग एप्रन और तीन पंक्तियों में पॉर्क्युपाइन संरचनाएं लगाई गई हैं, जो नदी के कटाव को प्रभावी ढंग से रोकने में सहायक होंगी। इस दौरान गांव करसौर निवासियों ने भी अपने क्षेत्र में कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की। इस पर ईई ने कमिश्नर को बताया कि यह क्षेत्र अफ़्लेक्स बांध के तहत (डूब क्षेत्र) में आता है और यह सिंचाई खंड शारदा नगर के अधीन है। कमिश्नर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर करसौर को कटान से बचाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

संबंधित समाचार