पीलीभीत: भाजयुमो जिला मंत्री के भाई पर हमला, कार तोड़ी...लूट का आरोप
पीलीभीत, अमृत विचार: भाजयुमो के जिला मंत्री के भाई पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि कार तोड़ दी गई और नकदी भी हमलावर लूट ले गए। जब वह मौके पर पहुंचे तो पीछे से उनके आवास पर हमला करके दूसरी गाड़ी भी तोड़ दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री प्रतीक पांडेय ने कोतवाली और सुनगढ़ी थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ जून को उसके छोटे भाई अक्षत पांडेय अपनी पत्नी की विदाई के लिए चार पहिया वाहन से थाना सुनगढ़ी क्षेत्र की बल्लभ नगर कॉलोनी में मूलचंद्र धर्मशाला के पास गया था। वहां उनकी कार गली में खड़ी हुई थी। इस दौरान गोल्डन पार्क कॉलोनी निवासी उदित अपने साथी कुनाल और अरुण कश्यप निवासी सिविल लाइंस ,मोंटू माधुर के अलावा सात अज्ञात साथियों के साथ वहां आ गया। आरोप है कि गाड़ी पर अचानक हमला कर दिया गया। जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हमलावरों ने गाड़ी में रखे नवविवाहिता के करीब पांच लाख रुपये के गहने और ढाई लाख रुपये भी चोरी कर लिए। ये रुपये कैटरिंग वाले को दिए जाने थे। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह मूलचंद्र धर्मशाला के समीप पहुंचे। इसी बीच हमलावरों ने उनके सुभाष नगर स्थित आवास पर खड़ी दूसरी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुनगढ़ी और सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
