कानपुर: नई सड़क पर बहुमंजिली इमारत में आग, कई परिवार बचे
कानपुर, अमृत विचार। नई सड़क पर देर रात एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस समय घटना हुई, परिवार जाग रहा था जिनके शोर मचाने पर क्षेत्रीय लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया।
सोमवार को रात लगभग 12.45 बजे छोटी ईदगाह के बगल में सई, रफीक की पांच मंजिला बिल़्डिंग में आग लगी।
बताते हैं कि बिल्डिंग के बगल से संकरी गली में लटक रहे तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी जिसकी चिंगारी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर गिरी जिससे वहां रेक्सीन से देखते ही देखते आग लग गई। इसके पहले कि परिजन कुछ समझ पाते, बिल्डिंग के अंदर काला धुआं भरने लगा लेकिन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिवार को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया लेकिन देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग आग के शोलों में तब्दील हो गई।
घटना की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी तो लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची। आग की भयावह को देखते हुए फजलगंज समेत कई फायर स्टेशन की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि बिल्डिंग में फंसे लगभग 15 से 20 लोगों को बचा लिया गया।
