मेरठः पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोकाश तस्तर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

मेरठः पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोकाश तस्तर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

मेरठ। मेरठ जनपद में थाना लोहियानगर क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बााद दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो कथित तौर पर गोकशी के लिए जा रहे थे। लोहियानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई और अस्पताल में उनका इलाज जारी है। थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार देर रात फफूंदा चौकी के पास नियमित जांच के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन लोगों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। घेरे जाने पर उन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की।’’ 

अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो संदिग्धों - लिसाड़ीगेट निवासी शाहरुख और पिपलीखेड़ा निवासी लियाकत - के पैर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि उनका साथी इरफान अंधेरे में भाग निकला। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल, कारतूस, पशु वध करने के औजार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे गोवंश वध करने जा रहे थे और जिस मोटरसाइकिल का वे इस्तेमाल कर रहे थे, वह मेरठ से चोरी की गई थी।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः दिल्ली के गोविंदपुरी में ध्वस्तीकरण अभियान शुरू, 300 से अधिक झुग्गियों पर चला बुलडोजर 

ताजा समाचार

समय रैना की बढ़ी, मुश्किलें  दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
Bareilly: नगर निगम में तैनात महिला को दूसरे पति ने ब्लेड से गला रेतकर उतारा मौत के घाट 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा 
आतंकी कृत्य के दोषी गुलाम मोहम्मद भट को समय पूर्व रिहाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार