Boss Open Tennis: भांबरी और गैलोवे की जोड़ी बॉस ओपन से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

स्टटगार्ट। भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी युकी भांबरी और अमेरिका के रॉबर्ट गैलोवे को बॉस ओपन टेनिस प्री क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। युकी और गैलोवे की जोड़ी को मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस और अमेरिका के आस्टिन क्राइसेक के हाथों 6.7, 6.7 से पराजय मिली। भारत के रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी भी अपने अपने जोड़ीदारों के साथ यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं। 

बालाजी और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला का सामना फ्रांस के दूसरी वरीयता प्राप्त सादियो दुम्बिया और फेबियन रेबाउल से होगा। वहीं बोपन्ना और बेल्जियम के सैंडर जाइल की टक्कर जर्मनी के जैकब श्नाइटेर और मार्क वालनेर से होगी।

यह भी पढ़ेः संतों ने समाज को दिखाई एकता और जोड़ने की राह: CM योगी 

संबंधित समाचार