बदायूं : दवा लेने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
नौ जून को फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा आसफपुर के पास हुआ था हादसा
बिसौली/ओरछी, अमृत विचार। दवा लेने बाइक से जा रहे युवक की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नौली हरनाथपुर निवासी विपिन (22) नौ जून को अपनी दवा लेने के लिए बाइक से जा रहे थे। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में कस्बा आसफपुर के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां परिजन पहुंच गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने घायल को जिला अस्पताल रेफर किया था। यहां भी युवक की हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बुधवार को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। तहरीर आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं : चरस तस्करी के दो मामलों में दोषी को 10-10 साल की सजा
