लखीमपुर खीरी : हमीदाबाद में लाल पीर बाबा के पास मिला शव
भुड़वारा के मुन्नालाल गौतम के रूप में हुई पहचान
मूड़ा सवारान, अमृत विचार। गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीदाबाद में लाल पीर बाबा के पास बुधवार सुबह एक शव मिला, जिसकी पहचान महमदपुर मजरा भुड़वारा निवासी मुन्नालाल गौतम (52) के रूप में हुई है।
हमीदाबाद में सुबह के समय लकड़ी बीनने निकली महिलाओं ने लाल पीर बाबा स्थान के पास शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मूड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज निर्मल तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इधर शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तो भुड़वारा के मुन्नालाल गौतम के परिवारी भी पहुंच गये, जिन्होने शव की शिनाख्त कर बताया कि वह कई दिन पहले बिना बताये लापता हो गये थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पांडे ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : एक ही रात में तीन घरों से जेवर-नगदी चोरी, मोहल्ले में मचा हड़कंप
