Sultanpur News : जिले में बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर का विरोध, मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्री मांगपत्र प्रशासन को सौंपा गया, किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले हुआ विरोध प्रदर्शन
Opposition to privatisation of electricity and smart meters : उत्तर प्रदेश किसान सभा और उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को तिकोनिया पार्क में बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ प्रदेश स्तरीय विरोध अभियान के तहत जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश सचिव मंडल सदस्य कामरेड बाबूराम यादव ने कहा कि बिजली का निजीकरण उपभोक्ताओं के लिए लूट और परेशानी का कारण बनेगा। स्मार्ट मीटर के चलते उपभोक्ताओं को प्रीपेड व्यवस्था झेलनी होगी। जिलाध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि निजी कंपनियां पीक आवर में ज्यादा दर पर बिजली बेचेंगी जिससे आम और मध्यम वर्ग दोनों प्रभावित होंगे। खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि सरकार बिजली दरें बढ़ाकर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है।
सीपीएम जिला मंत्री राधेश्याम वर्मा ने मांग की कि बिजली को नो प्रॉफिट-नो लॉस पर आमजन को उपलब्ध कराया जाए और हर क्षेत्र में स्थायी लाइनमैन की नियुक्ति हो। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बिजली के निजीकरण, स्मार्ट मीटर, दर वृद्धि, अलग-अलग पीक आवर दर, नलकूप बिजली माफी, संविदा कर्मियों की नियमितीकरण, जर्जर तार-खंभे बदलने, फ्री बिजली व अवैध वसूली के खिलाफ कदम उठाए जाएं। प्रदर्शन में घनश्याम, रामदौर यादव, त्रिभुवन यादव, शिवनाथ मिश्रा, सुनील सिंह, कंचन बरनवाल, पूनम, वीना, प्रभावती, ओमप्रकाश वर्मा आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:- Sultanpur News : भंडारे से लौट रहे युवक पर संप्रदाय विशेष के लोगों ने किया जानलेवा हमला
