Sultanpur News : भंडारे से लौट रहे युवक पर संप्रदाय विशेष के लोगों ने किया जानलेवा हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मौके पर पहुंची पुलिस पर भी किया पथराव, कई घायल, दो संप्रदायों के युवकों के बीच टकराव से दोस्तपुर में तनाव

Sultanpur News : मंगलवार की रात दोस्तपुर कस्बे में उस समय अफरा-तफरी और तनाव की स्थिति बन गई, जब एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे दो युवकों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। यही नहीं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमला कर रहे लोगों ने पुलिस पर भी ईंट-पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। तनाव को देखते हुए रातभर कई थानों की फोर्स और पीएसी तैनात रही। मामले में पीड़ित युवक और पुलिस की तरफ से दो तहरीर दर्ज कर जांच पड़ताल तेज की गई है।  

मंगलवार रात करीब 10 बजे सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित ज्येष्ठ माह के भंडारे से लौट रहे नई बाजार निवासी आरव पांडेय पुत्र अजय पांडेय और अभिषेक पुत्र टिक्कू को विशेष समुदाय के चार युवकों यासिर, इरफान, जिगर और अलताफ ने रोका और बाइक से उतारकर आरव के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने के बाद चारों युवक उन्हें गली में घसीट कर ले गए और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। बचाव के लिए दौड़े अभिषेक को भी मारकर घायल कर दिया गया।

पुलिसकर्मियों पर भी हमला, कई घायल
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। ईंट-पत्थर और लाठियों से किए गए इस हमले में हेड कांस्टेबल राम आशीष चौरसिया, कांस्टेबल मोहित कुमार, और पहले से घायल टिक्कू पांडेय, आरव व अभिषेक भी फिर से घायल हो गए। स्थिति इतनी खराब हो गई कि पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा।

थाने से लौटते समय दोबारा हमला
जब पीड़ित पक्ष के लोग हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर थाने से लौट रहे थे, तभी पहले से गोलबंद दर्जनों युवकों ने घर के पास फिर से घेरकर उन पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। दोबारा हमले से हालात और बिगड़ गए।

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा 
घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, अधिशासी अधिकारी सचिन पांडेय, नायब तहसीलदार प्रदीप मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अखंडनगर, कादीपुर, लंभुआ, मोतिगरपुर, करौदीकलां समेत कई थानों की फोर्स और पीएसी ने कस्बे में रूट मार्च किया।

दो एफआईआर दर्जः एसओ 
थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। हेड कांस्टेबल रामआशीष चौरसिया की तहरीर पर 11 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरव पांडेय की ओर से यासिर, जिगर, इरफान और घिराऊ को नामजद किया गया है।

पुलिस की लापरवाही से बिगड़े हालात?
जानकारी के अनुसार, करीब 15 दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जो थाने तक पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। मंगलवार को भी मारपीट के बाद सिर्फ तहरीर लेकर मामला शांत करा दिया गया, जिसके बाद दोबारा हिंसा भड़क उठी। यदि समय पर कार्रवाई की जाती तो शायद मामला इतना न बढ़ता।

प्रशासनिक तैयारियों पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि ईद और बकरीद जैसे पर्वों पर प्रशासन विशेष सतर्कता का दावा करता है, लेकिन हकीकत इससे अलग नजर आई। घटना स्थल के पास ही बैंक है, जहां सामान्यतः पुलिस की मौजूदगी रहती है, फिर भी चार युवक बेखौफ होकर आरव और अभिषेक को पीटते रहे।

तनाव बरकरार, पुलिस जुटी निगरानी में
फिलहाल कस्बे में पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। रातभर रूट मार्च और गश्त चलती रही। दोनों समुदायों के बीच शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार संवाद कर रहे हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान कर पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें:- युवक को अगवा कर चलती कार में बेरहमी से पीटा, फिर पहाड़ी पर फेंका : बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार