Nikita Roy Official Trailer: ‘निकिता रॉय’ का ट्रेलर रिलीज, Supernatural ताकतों का सामना करती दिखेगी सोनाक्षी सिन्हा, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में सोनाक्षी शैतान, भूत-प्रेत यानी सुपरनेचुरल ताकतों का सामने करती हुई दिखीं। फिल्म में परेश रावल भी एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा फिल्म ‘निकिता रॉय’ में एक जासूस की भूमिका में दिख रही हैं।

निकिता का मकसद एक गुरु (परेश रावल) का पर्दाफाश करना है, जो लोगों को भूत-प्रेतों से छुटकारा दिलाने का दावा करता है। फिल्म में अर्जुन रामपाल भी हैं, जो निकिता को गाइड करते हैं। सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘निकिता रॉय’ की रिलीज डेट भी ट्रेलर के साथ साझा की गई है। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा कर रहे हैं।फिल्म को निक्की खेमचंद भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'एक ऐसी दुनिया में आइए, जहां हकीकत धुंधली और अज्ञात हावी हो जाता है। रोमांच और दिमाग घुमा देने वाले रहस्य के लिए तैयार हो जाइए।निकिता रॉय' को 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़े : बचपन से शतरंज के दीवाने है चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बाल कलाकार, शूट के बीच में दिखाया दम-खम

 

संबंधित समाचार