Insta Influencer Murder:  कमल भाभी के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या, बठिंडा में लावारिस कार में मिला शव 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

चंडीगढ़। पिछले कई दिनों से लापता सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ कंचन कुमारी का शव पंजाब के बठिंडा जिले में एक पार्किंग में एक लावारिस कार में मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर 30 वर्षीय कंचन के ‘इंस्टाग्राम’ पर 3.84 लाख ‘फॉलोअर्स’ हैं और वह "फनी भाभी" नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, जिसपर 2.36 लाख ‘सब्सक्राइबर’ थे। वह लुधियाना की रहने वाली थीं। 

पुलिस ने बताया कि 9 जून को वह अपनी मां को यह कहकर घर से निकली थीं कि वह एक प्रमोशन इवेंट के लिए जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि उसके बाद परिवार उनसे संपर्क नहीं कर सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बठिंडा के आदेश विश्वविद्यालय के पास पार्किंग क्षेत्र में एक कार से दुर्गंध आने की सूचना दी, जिसके बाद शव बरामद हुआ। 

बठिंडा के पुलिस अधीक्षक (शहर) नरिंदर सिंह ने बताया कि शव पिछली सीट पर मिला। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ अज्ञात लोगों ने महिला की हत्या करने के बाद शव को कार में ही छोड़ दिया। सिंह ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हर सुराग की तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़े : Global Gender Gap Index 2025 में 131वें स्थान पर पहुंचा भारत, 148 देशों में दो पायदान नीचे आयी रैंकिंग

 

संबंधित समाचार