बहाइच: दवाओं पर GST हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, UP-UK मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने सौंपा ज्ञापन

बहाइच: दवाओं पर GST हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, UP-UK मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने सौंपा ज्ञापन

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने जीवन रक्षक उपकरणों और दवाओं पर लगाई जा रही जीएसटी को हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने वित्त मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। प्रदर्शनकारी एसोसिएशन के सदस्यों ने दवाओं की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि और उस पर लगाई जा रही जीएसटी पर गंभीर चिंता व्यक्त की। 

उन्होंने कहा कि इससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर बीमार होने पर इलाज का अत्यधिक वित्तीय बोझ बढ़ गया है। सदस्यों ने सरकार से चिकित्सा उपकरण और दवाओं पर लगने वाले कर को माफ करने का आग्रह किया, ताकि आम जनता को सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके। एसोसिएशन के सचिव अक्षय मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि दवाओं पर जीएसटी लगने से आम आदमी के लिए इलाज कराना दिनोंदिन मुश्किल होता जा रहा है।

उन्होंने सरकार से इस गंभीर मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की पुरजोर मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मेराज अहमद, राम जी पाठक, अविनाश त्रिपाठी, तैय्यब अली, अंशुमान और अन्य कई सदस्य शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में दवाओं और चिकित्सा उपकरणों पर से जीएसटी हटाने की मांग का समर्थन किया। उनका कहना था कि सरकार को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके।

ये भी पढ़े : बहराइच में हाथियों का आतंक, गन्ने की फसल बर्बाद, नदारद रहा वन विभाग