अमेठी प्रशासन का एक्शन : प्रधान का भ्रष्टाचार उजागर, निलंबन की कार्रवाई
Action of Amethi administration: अमेठी के संसारपुर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पर स्ट्रीट लाइट, नल रिबोर और सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्यों में लाखों रुपये के गबन का आरोप सिद्ध हुआ है। जांच रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने प्रधान को निलंबित कर दिया है और तीन सदस्यीय समिति को पंचायत के विकास कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है।
जांच में हुआ भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शिव नायक सिंह की शिकायत पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में अधूरे सामुदायिक शौचालय का कार्य नए प्रधान के कार्यभार संभालते ही उनके द्वारा और सहयोगियों की मिलीभगत से पूरा दिखाकर लाखों का गबन किया गया। इसी प्रकार स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर भी बड़ी धनराशि निकाल ली गई।
प्रधान के वित्तीय अधिकार निलंबित
खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज ने बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान के सभी वित्तीय अधिकार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। पंचायत में विकास कार्यों की निरंतरता बनाए रखने हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में चंद्रावती पत्नी शिव बहादुर, संजू पत्नी अमरजीत और रामकला पत्नी हरिकेश को शामिल किया गया है। यह समिति पंचायत सचिव के सहयोग से शेष कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को अंजाम देगी।
डीपीआरओ ने दी जानकारी
डीपीआरओ मनोज त्यागी ने बताया कि आरोपी प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी मंजीत सिंह निलंबित कर दिया गया है जिसकी जांच जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी करेंगे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की कार्रवाई
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का संकेत मिलता है। आगे भी ऐसे मामलों में प्रशासन की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में दर्दनाक हादसा : बारातियों की कार पलटी, दूल्हे के भाई सहित दो की मौत
