प्रयागराज में दर्दनाक हादसा : बारातियों की कार पलटी, दूल्हे के भाई सहित दो की मौत
The car of the baraatis overturned : प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बारातियों की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढ़े में पलट गई। इस हादसे में दूल्हे के भाई गोपाल विश्वकर्मा निवासी जेवनियां और उसके साथी कौशलेश निवासी कनिगड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मेजा के जेवनियां गांव से बुधवार रात बारात कोरांव गई थी। बारात लगने के बाद डीजे पर डांस के दौरान बारातियों की घराती पक्ष के कुछ लोगों से मारपीट हो गई। मारपीट में वर पक्ष के घायल एक युवक का इलाज कराने कार से दूल्हे का भाई व अन्य लोग मेजारोड स्थित अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रिय होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को आननफानन अस्पताल भेजा गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों के परिजनों में कोहराम
दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा रहा। पुलिस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गयी थी और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूल्हे के भाई गोपाल विश्वकर्मा की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : पारिवारिक कलह से उत्पन्न सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों को किया खारिज
