रामपुर : तेज रफ्तार ऑटो ट्रैक्टर में घुसा, एक की मौत, छह घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक मजदूर की मौत, सड़क हादसे में पांच घायल

बिलासपुर (रामपुर), अमृत विचार। बिलासपुर-रुद्रपुर बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार ऑटो चलते ट्रैक्टर में घुस गया। इसमें ऑटो सवार व्यक्ति मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव लालू नगला निवासी 45 वर्षीय नजीर खां अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रुद्रपुर गए थे। बुधवार रात को ऑटो से रात 11 बजे बिलासपुर और रुद्रपुर बॉर्डर पर ऑटो तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हो गया। देखते ही देखते ऑटो पीछे हैरो बंधे ट्रैक्टर में जा घुसा। जिससे उसमे नजीर उनकी पत्नी सीमा और दो बेटी अन्य सवारी सहित करीब पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। उसके बाद पुलिस भी आ गई। जहां घायल नजीर की हालत गंभीर होने पर उसको रुद्रपुर लेकर भागे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद परिजन भी आ गए। शव को देखकर रोना शुरू मचा दिया। घायल अजय सिंह 26 वर्ष, निवासी फुलसुंघा उधमसिंह नगर, सीमा पुत्री नजीर खान 45 वर्षीय, रीना पत्नी फरजान खां 30 वर्षीय, फरजान खान पुत्र विरासत खान 32 वर्षीय, मुफीद पत्नी नबी हसन 50 वर्षीय, कुमारी दानिया पुत्री नजीर खां, निवासी मोहल्ला शीरीमियां सहित छह लोगों का सीएचसी और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पीड़ित पक्ष द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

799

भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक मजदूर की मौत, सड़क हादसे में पांच घायल
मसवासी। बाजपुर मुरादाबाद मार्ग पर भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली को डंपर की चपेट लग जाने से ट्रैक्टर-ट्रॉली गड्ढे में जाकर पलट गई। जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्वार के अस्पताल में भर्ती कराया है। गुरुवार  दोपहर भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली  उधम सिंह नगर के थाना केलाखेड़ा से भरकर नागलिया जा रही थी। मानपुर महाराजपुर में बाजपुर मुरादाबाद मार्ग पर सामने से आ रहे गिरफ्तार डंपर ने उसे चपेट मार दी। ट्रैक्टर चालक मुनव्वर पुत्र अहमद हसन ने बचाने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर ट्राली खड्ड में जाकर पलट गई। जिसमें सरताज पुत्र सरकार अली निवासी नागलिया थाना टांडा दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को हटाकर उसे निकाला। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।अन्य साथी जो ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे हुए थे इफ्तिखार अली, यूनुस, रशीद, यासीन, नजीर, गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को स्वर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : दो पक्षों के झगड़े में धारदार हथियार चले, पांच घायल

संबंधित समाचार