देवरिया : अदालत से फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस अभिरक्षा में अदालत परिसर से फरार बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शुक्रवार को यहाँ बताया कि कुशीनगर जिले के हाटा कस्बा निवासी शिवा बांसफोड़ को जिले की महुआडीह पुलिस ने उसे दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उसे जिला जेल से पेशी पर जिला अदालत में लाया गया था। जहाँ उसने पुलिस अभिरक्षा में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में उसके खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है और इसी मामले में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उसको निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार बदमाश के खिलाफ उसके ऊपर 25000 रूपये का इनाम भी रखा गया था। 

उन्होंने बताया कि गुरूवार की रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस इसके लिए चेकिंग कर रही थी तो परसिया मल्ल गांव के पास हाटा रोड पर इसने पुलिस पार्टी पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में इसके बायें पैर के घुटने के पास गोली लगी है। इसे मेडिकल कालेज देवरिया लाया गया है जहां इसका इलाज चल रहा है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़े : दुबई टू देवरिया पंहुचा मंकी पाक्स, संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप, घर पर किया गया आइसोलेट

संबंधित समाचार