Ahmedabad Plane Crash: 265 में से 6 की हुई पहचान, परिवार को सौंपे गए शव, DNA सैंपलिंग जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अहमदाबाद। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों में से छह की शिनाख्त करने के बाद उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये। बृहस्पतिवार को हुए हादसे के बाद कम से कम 265 शवों को पोस्टमार्टम के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया था। निरीक्षक चिराग गोसाई ने बताया कि इनमें से केवल छह की शिनाख्त हो पाई क्योंकि उनके चेहरे पहचाने जा सकने की हालत में थे। उन्होंने बताया कि अन्य शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है इसीलिए उनकी शिनाख्त के लिए डीएनए जांच की जा रही है। 

पोस्टमार्टम कक्ष में मामले देख रहे गोसाई ने कहा, ‘‘हमने छह शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। हमने शवों की पहचान के लिए डीएनए के नमूने एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि पूरी तरह झुलस चुके शवों की पहचान की जा सके। 215 मृतकों के रिश्तेदारों ने अपने नमूने देने के लिए हमसे संपर्क किया है।’’ उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कक्ष में पहुंचने वाले परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद उन्हें डीएनए के नमूने देने के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। निरीक्षक ने बताया, ‘‘डीएनए नमूने के मिलान की प्रक्रिया पूरी होने में करीब 72 घंटे लगेंगे। एक बार मिलान हो जाने पर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।’’ 

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री बच पाया। विमान में दो पायलट सहित चालक दल के 10 सदस्य भी थे। हवाई अड्डे के बाहर बी.जे. मेडिकल कॉलेज परिसर में मारे गए लोगों में चार एमबीबीएस छात्र और एक चिकित्सक की पत्नी भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेः Miracle amid tragedy: "मुझे खुद ही नहीं पता की मैं कैसे बचा...", अहमदाबाद विमान हादसे में बचे विश्वास कुमार ने बयां किया दर्दनाक हादसा

संबंधित समाचार