हरदोई : चार शातिर चोर गिरफ्तार, ढाई लाख की नगदी समेत कीमती सामान बरामद
A cunning thief arrested in Hardoi: हरदोई के शाहाबाद में पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के आभूषण, नकदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान सनी, रिंकू, ममता और अनीता के रूप में हुई है।
.jpg)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जनपद में विभिन्न चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इनमें शाहाबाद, पचदेवरा, सण्डीला, मल्लावां और बघौली क्षेत्रों में हुई चोरियां शामिल हैं। आरोपियों ने बताया कि वे अपनी ईको वैन में महिलाओं को बैठाकर उनके आभूषण और नकदी चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो जोड़ी पायल, पीली धातु के टुकड़े, सफेद धातु के टुकड़े और 2,60,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त ईको वैन भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें:- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या के आरोप में दो निहंग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
