Ambedkar Nagar accident : आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची समेत दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Two killed due to lightning strike : अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 40 वर्षीय युवक और एक 8 साल की बच्ची शामिल है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

आलापुर थाना क्षेत्र के सराय हैबत गांव निवासी सब्जी विक्रेता राकेश कुमार मौर्य (40) शुक्रवार को अपने घर पर मौजूद थे और मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। दोपहर बाद आंधी के साथ तड़की आकाशीय बिजली गिरने से राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। अचेतावस्था में परिजन उन्हें चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गनपतपुर में घर के सामने खेल रही प्राची (08) भी आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन परिजन प्राची को गोद में उठाकर जहांगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। युवक और बालिका की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहसील प्रशासन ने घटना स्थल का निरीक्षण कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें:- ओडिशा में बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ के बाद दो नक्सली कमांडर गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार