अमरोहा: सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा की मौत, साला गंभीर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

हसनपुर, अमृत विचार। बाइक पर सवार होकर पिलखवा जा रहे क्षेत्र के निवासी जीजा साले को नेशनल हाईवे पर डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में जीजा की मौत हो गई जबकि साला गंभीर रूप से घायल है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव माछरा भगवानपुर निवासी ऋषिपाल पुत्र राम कुंवर अपने साले रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी बलवंत सिंह के साथ गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर पिलखुआ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाईवे पर हापुड़ के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

 जहां ऋषि पाल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान गुरुवार की देर रात ऋषि पाल की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की देर शाम जैसे ही शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे एक बेटा, तीन बेटी व पत्नी चंदो को रोते बिलखते छोड़ गया।

 

संबंधित समाचार