मुरादाबाद : आपको गिरफ्तार करने आ रही है मुंबई पुलिस... डर से महिला ने ट्रांसफर किए 6.92 लाख रुपये
मुंबई सीबीआई का अधिकारी बताकर महिला से ठगी, कई खातों में मंगाई रकम
मुरादाबाद, अमृत विचार: मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला से साइबर ठगों ने 6.92 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। आरोपी ने खुद को मुंबई सीबीआई का अधिकारी बताकर जेल भेजने का डर दिखाकर ठगी की। पीड़िता के पति की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार सेक्टर-2 निवासी राजीव शर्मा एसी मेंटीनेंस का काम करते हैं। राजीव शर्मा ने बताया कि बीती 20 दिसंबर 2024 को उनकी पत्नी मोनिका शर्मा के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आप को सीबीआई मुंबई पुलिस का उच्च अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। आपको गिरफ्तार करने मुंबई पुलिस आ रही है। गिरफ्तारी की बात सुनकर मोनिका शर्मा काफी डर गई। इसके बाद आरोपी ने बचने के लिए पैसों की डिमांड की। डरी सहमी मोनिका शर्मा ने 27 दिसंबर को घर में रखे अपने गहने खुशलहापुर रोड स्थित ज्वैलर्स के यहां गिरवी रख कर 1 लाख 35 हजार रुपये लिए और आरोपी के बताए अनुसार तीन अलग-अलग खातों में जमा करा दिए। जिसके बाद आरोपी ने कहा कि कुछ दिन में पूरा मामला खत्म हो जाएगा। राजीव के अनुसार उस घटना के तीन दिन बाद आरोपी ने फिर कॉल कर मोनिका को धमकाया। कहा कि अब मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंच गया है इसलिए गिरफ्तारी तय है। 2 जनवरी 2025 को 45 हजार, 3 जनवरी को 38 हजार और 6 जनवरी को 40 हजार रुपये और खातों में जमा करा लिए। बाद में 28 जनवरी को 47 हजार रुपये ओर जमा करवाए। इसके बाद दस फरवरी को कॉल करके आरोपी ने धमकाया कि यदि 2.10 लाख रुपये तत्काल जमा नहीं किए तो बहुत गलत होगा। जिसके बाद मोनिका ने पति की चेन, अपनी चूड़ी गिरवी रखकर किसी तरह 2 लाख 10 हजार का इंतजाम कर खाते में ट्रांसफर कर दी। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सोने की चेन नहीं मिलने पर पति को मिली जानकारी
राजीव के अनुसार जब उन्हें घर में अपनी चेन नहीं मिली और पत्नी से पूछताछ की तो उसे आप बीती सुनाई। जिसके बाद ठगी का पता चला। बाद में साइबर क्राइम थाने पर पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पीड़ित साइबर थाने से लेकर मझोला थाना और बैंक तक चक्कर काटता रहा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर एसपी क्राइम से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : रेस्टोरेंट में पास्ता में निकला कीड़ा, ग्राहकों ने की शिकायत
